सेना और भारत का मनोबल तोड़ने के लिए पाकिस्तान के प्रयास (Be Aware)



Jai Hind 


समाज में फैले तनाव और इस माहौल में मेरी आप सभी से एक महत्वपूर्ण गुजारिश है कि,
कृपया करके सरकार को झुकने न दें सेना और सरकार पर भरोसा बनाएं रखें।

चूंकि पाकिस्तान अभिनंदन के होने की घोषणा पहले ही कर चुका है तो जिनेवा कन्वेंशन  के तहत पाकिस्तान को अभिनंदन को छोड़ना ही होगा, तो अपना साहस और जोश न खोएं।

● समाज में अराजकता का शिकार न बनें Bring Back Abhinandan जैसे ट्रेंड्स या दबाव सरकार को पाकिस्तान के सामने घुटने टेकने को मजबूर करने का काम करते हैं

● पाकिस्तान अब मनोवैज्ञानिक तौर पर भारत को मानसिक रूप से तोड़ना चाहता है जिसमें उसका साथ लिबरल मीडिया और भारत में छिपे गद्दार ही दे रहे हैं।

● पाकिस्तान यही चाहता है कि हम उनके समक्ष झुक जाए और कार्यवाही न करें। यह सब हमारा ध्यान भटकाने की कोशिश मात्र है।

जल, थल और वायु तीनों सेना में शसक्त भारत
भारतीय नौसेना
भारत की रक्षा में तैनात भारतीय नौसेना दुश्मन को सबक सीखाने में सशक्त एवं ततपर।
भारतीय सेना
दुश्मनों को सबक सिखाने में माहिर हमारे सैन्य जवान मिलिट्री फोर्सेज।

भारतीय वायुसेना
दुश्मनों को चुटकियों में ध्वस्त कर देने वाली हमारी वीर वायुसेना।

ध्यान देने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें:

👉 इसी तरह के दबाव के कारण अटल जी को 180 नागरिकों की रक्षा में 3 आतंकी रिहा करने पड़े और सोचने का वक़्त तक नही मिल पाया उन्हें उस वक़्त.. जिसके कारण उनमें से एक आतंकी ने पुलवामा सहित अन्य घटना को अंजाम दिया।

👉 अगर हमें इज़रायल बनना है तो अपने हौसले बुलंद रखिये और साहस बनाये रखिये ध्यान रहे ये “वीर भोग्या वसुंधरा” है।

👉 अपनी सरकार और अपनी सेना पर विश्वास बनाएं रखिये युद्ध में बहुत कुछ खोता है तो बहुत कुछ हासिल भी होता है अपना दिल मजबूत बनाएं जैसे पहले के युद्धों में वीरों के परिवार शस्त्र पूजा करके उन्हें युद्ध को विजय होने का आशीष देकर विदा करते थे।

👉 सेना और सेना के परिवारों की हौसला अफ़ज़ाई करें उनको टूटने न दें उनका साथ दें अपने मनोबल को पाकिस्तान के समक्ष न झुकने दें।

सरकार दिमाग और ताक़त दोनों ही तरीके से जीत में है कृपया करके जनता यानी हम अपना आपा न खोए।

राष्ट्रहित और जनहित में हमारी अपील🙏 जय हिंद जय हिंद की सेना🇮🇳

No comments

Powered by Blogger.